Kangana Ranaut On Diljit: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। दिलजीत अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर विवादों में हैं। इस फिल्म की रिलीज पर भारत में रोक लग चुकी है और इसी मुद्दे पर कंगना ने कहा कि कलाकारों को देशहित के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रनिर्माण एक साझा ज़िम्मेदारी है और इसमें हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर एक सैनिक और एक राजनेता राष्ट्रवाद के मार्ग पर चल सकते हैं तो एक कलाकार क्यों नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग अपने निजी एजेंडे में इतने उलझ जाते हैं कि उन्हें देश की स्थिति की कोई परवाह नहीं रहती। कंगना ने जोर देकर कहा कि हमें सभी को एक साझा विचारधारा में जोड़ना होगा।
फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में जब दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर एक साथ नजर आए, तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यह ट्रेलर अप्रैल 22 को पहलगाम हमले के बाद सामने आया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के माहौल में इस सहयोग को लोगों ने गलत समझा और दिलजीत को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया।
सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया गया। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसी के साथ पाकिस्तानी कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए गए। हानिया आमिर भी इसी सूची में शामिल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। जल्द ही वह आर. माधवन के साथ एक तमिल साइको थ्रिलर में नजर आएंगी, जिसे ए.एल. विजय ने निर्देशित किया है। इसके अलावा ‘भारत भाग्य विधाता’ उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल है। कंगना का मानना है कि फिल्में केवल मनोरंजन नहीं बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का माध्यम भी हो सकती हैं।