HomeराजनीतिTiruvallur Train fire accident: चेन्नई की ट्रेनों पर ब्रेक! तिरुवल्लूर में मालगाड़ी...

Tiruvallur Train fire accident: चेन्नई की ट्रेनों पर ब्रेक! तिरुवल्लूर में मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में छा गया काला धुआं

Tiruvallur Train fire accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आज सुबह एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। यह मालगाड़ी डीजल से भरी हुई थी और मणाली से तिरुपति जा रही थी। हादसे में ट्रेन के चार डिब्बों ने आग पकड़ ली जबकि बाकी डिब्बों को अलग कर दिया गया। आग इतनी भयावह थी कि आसमान में सिर्फ धुएं का गुबार नजर आ रहा था।

आग लगते ही स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा। दमकल कर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की। अभी तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है लेकिन स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। इस दौरान आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया ताकि किसी को नुकसान न हो।

रेल यातायात बाधित, चेन्नई से जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

इस दुर्घटना के चलते चेन्नई से चलने वाली और वहां आने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं बाधित हुई हैं। रेलवे ट्रैक को साफ करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जब तक काम पूरा नहीं होता तब तक ट्रेनों की आवाजाही रुकी रहेगी। ओवरहेड इलेक्ट्रिक सप्लाई को भी सुरक्षा के तहत बंद कर दिया गया है जिससे रेल संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

दक्षिण रेलवे ने दी चेतावनी, यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह

दक्षिण रेलवे ने इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी अवश्य लें। रेलवे के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के तहत बिजली आपूर्ति काट दी गई है और ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

इस हादसे के बाद कई प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, कोवई सुपरफास्ट, सप्तगिरी एक्सप्रेस और बेंगलुरु जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें आज यानी 13 जुलाई की सुबह चेन्नई सेंट्रल से रवाना होने वाली थीं। यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर रेलवे ने खेद जताया है और जल्द सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular