Homeताजा खबरेजयस छात्र संगठन ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 11 सूत्रीय छात्र मांगों...

जयस छात्र संगठन ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 11 सूत्रीय छात्र मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जयस छात्र संगठन ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 11 सूत्रीय छात्र मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

🗓 दिनांक: 17 जुलाई 2025

📍स्थान: होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर

इंदौर समाचार | छात्र आंदोलन | जयस छात्र संगठन समाचार

आज होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में जयस छात्र संगठन (JCS) के नेतृत्व में छात्रहित से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संगठन ने प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन और घेराव भी किया।

🔷 ज्ञापन की प्रमुख छात्र मांगें:

1. महाविद्यालय परिसर में कैंटीन की शीघ्र व्यवस्था की जाए

2. छात्रों को नि:शुल्क ड्रेस कोड उपलब्ध कराया जाए

3. स्कॉलरशिप का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए

4. BCA और चतुर्थ वर्ष प्रवेश से जुड़ी समस्याओं का समाधान

5. थर्ड ईयर के रिजल्ट शो न होने की समस्या का हल किया जाए

6. अन्य छात्रहित से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें

इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ये समस्याएं लंबे समय से छात्रों को परेशान कर रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

🔹 कार्यक्रम में मौजूद जयस छात्र संगठन के प्रमुख पदाधिकारी:

पवन अहिरवार – जिलाध्यक्ष

लखन बामणिया – जिला उपाध्यक्ष

विशाल गांगले – जिला प्रभारी

निर्मल बघेल – जिला सचिव

रोहित अहिरवार – होलकर महाविद्यालय अध्यक्ष

आशीष सिंह – महाविद्यालय उपाध्यक्ष

इसके अलावा आशीष सोलंकी, सोहन मुवेल, मगन मौर्य, अंश सूर्यवंशी समेत अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

🔴 आंदोलन की चेतावनी

जयस छात्र संगठन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इन 11 सूत्रीय छात्र मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में उग्र छात्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular