पीथमपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 36 लाख की अवैध शराब जब्त
जन्मभूमि टाईम्स/विजय गिरवाल
औद्योगिक नगरी पीथमपुर आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 480 पेटी अवैध बियर जब्त की है। यह कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में महू नीमच रोड के बरदरी गांव के पास मां कालका ढाबे के निकट एक पार्किंग में खड़ी आयशर वाहन (MP 09 D Q 2126) से की गई।
अजब गजब तरीके से ले जाई जा रही थी शराब
सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन ने बताया कि विभाग अवैध शराब के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखे हुए था। दोपहर करीब 2 बजे मिली मुखबिर की सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली। वाहन में कृष्णा पशु आहार के नीचे छिपाकर रखी गई बियर की पेटियां बरामद हुईं। इस दौरान, वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जब्त की गई अवैध बियर की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग अब इस बात की पड़ताल में जुटा है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी और किस गंतव्य तक पहुंचाई जानी थी। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में मुनेन्द्र सिंह जादोन, सुरेश चौघड़, संजय मानसारे और रीना भंडोले का सक्रिय योगदान रहा।