सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई प्रकार के मामलों का हुआ निपटारा
नेशनल लोक अदालत में 96 प्रकरणों का हुआ निराकरण
लांजी| लांजी के व्यवहार न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में लंबित और प्रीलिटिगेशन के कुल 96 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों और प्रीलिटिगेशन के मामलों का निपटारा किया गया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट माननीय प्राणेश कुमार प्राण, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय एवं सतीश शर्मा न्यायाधीश/सचिव महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को व्यवहार न्यायालय लांजी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया गया , जिसमें प्रीतम शाह न्यायाधीश और अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लांजी ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिवक्तागण, बैंक अधिकारी और कर्मचारीगण, अन्य विभाग के कर्मचारीगण और न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
प्रकरणों का निराकरण
– *लंबित प्रकरण*: न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 138 प्रकरण रैफर किए गए थे, जिसमें से 35 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया और 4,55,170 रुपये के अवार्ड पारित किए गए।
– *प्रीलिटिगेशन प्रकरण*: बैंक, नगरपालिका और अन्य विभाग के प्रीलिटिगेशन के 559 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 61 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 2,69,716 रुपये के अवार्ड पारित किए गए।नेशनल लोक अदालत के आयोजन से न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निपटारा करने और लोगों को न्याय दिलाने में मदद मिली।