निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लांजी की वार्षिक साधारण सभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच हुई तीखी बहस
जनपद पंचायत लांजी के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे के कार्यकाल पर उठाए सवाल
लांजी। नगर के सिद्धेश्वर मंगल भवन में 15सितंबर को आयोजित निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लांजी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के भाषण के दौरान कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी हुई। जनपद पंचायत लांजी के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे शासकीय कार्यक्रमों का भाजपाईकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर कितने विधायक प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दो वर्षों से अधिक के कार्यकाल में उन्हें सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 34 करोड़ की राशि प्राप्त हुई, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में एक करोड़ रुपये भी खर्च नहीं किए। श्री अवसरे ने कहा कि क्षेत्र में 29 हजार महिलाएं हैं जिन्होंने अपना अमूल्य वोट देकर ‘आपÓ से भाजपा में आए राजकुमार कर्राहे को जनप्रतिनिधि बनाया है, लेकिन क्षेत्र की महिलाओं के लिए भाजपा का क्या योगदान है? उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष द्वारा सरकार के विरोध में अपनी बात रखी जाती है, भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, जो नियमों के खिलाफ है। मेरा सवाल विधायक से यह है की आपने मुख्यमंत्री बनाया उन्होने आपको प्रतिवर्ष 17 करोड़ दिये इस हिसाब से आपको दो वर्षाे में 34 करोड़ मिले आपने क्षेत्र के लोगों को 34 करोड में से क्या दिया। वहीं इससे पूर्व भाजपा की ओर से उक्त बैठक में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के विषय में बोला गया तो विपक्ष के नेता शांत होकर उनकी बातें बड़े धैर्य से सुने परंतु जब विपक्ष द्वारा अपने मुद्दे रखे गये तो भाजपाई भड़क उठे। उल्लेखनीय है की निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लांजी द्वारा वार्षिक साधारण सभा की बैठक में स्व सहायता समूह की समस्त महिलाओं की उपस्थिति थी। बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लांजी की अध्यक्ष श्रीमती कविता कोसरे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता दांदरे, सचिव श्रीमती अक्तरी शेख रानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा कोठारे, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुशा मेश्राम और सह सचिव श्रीमती जैतुरा कारमेचे इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित थे। उक्त बैठक में अतिथियों के रूप में जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे, सोहन उपराड़े विधायक प्रतिनिधी, गौरव बैस विधायक प्रतिनिधी, देवेश एड़े बिसोनी मंडल अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।