नक्सली क्षेत्र ग्राम चोरिया के जंगल स्थित दहियान से युवक लापता
3 बहनों का इकलौता भाई है देवेंद्र यादव, पुलिस जांच में जुटी
लांजी। लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम पोसेरा निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र यादव को 16 सितंबर की शाम चोरिया ग्राम के जंगल स्थित दहियान से लापता हो गया है। जानकारी अनुसार देवेंद्र के साथ अवधेश यादव भी था, जो मवेशी लाने जंगल गया था। जब अवधेश वापस आया, तो उसने दहियान में देवेंद्र की मोबाइल और बाइक खड़ी देखी। वहां दो कागजों पर लाल स्याही से लिखा हुआ एक पत्र भी मिला, जिसमें देवेंद्र पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है और मौत की सजा दिए जाने की बात कही गई है। पत्र में मलाजखंड एरिया कमेटी भाकपा माओवादी जिंदाबाद लिखा हुआ है। इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस लोगों को एक दूसरे से लड़वाकर मरवाने का काम करती है, सामंतवादी साम्राज्यवादियों की रक्षा करती है, गरीबों को लूटती है, विस्थापित और विनाश करती है। इसलिए, लोगों से पुलिस से दूर रहने की अपील की गई है। देवेंद्र के साथ दहियान गया युवक अवधेश बहुत मुश्किल से घर लौटा है तथा बहुत ही डरा हुआ है, घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने भी चोरिया ओर उसके आसपास जंगल में युवक की खोज प्रारंभ कर दी है। वहीं पत्र जो छोड़ा गया है वह हाथ से लिखा हुआ है जो संदेहास्पद लग रहा है क्योंकि नक्सलियों द्वारा जो भी बैनर पोस्टर छोड़े जाते है उनमें उनका सिंबाल और पत्र प्रिंटेड होते हैं।