पठार क्षेत्र के आजनबिहरी जंगल में मिली बाघ की लाश मिलने से फैली सनसनी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
बालाघाट जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पठार क्षेत्र के ग्राम पंचायत
आजनबिहरी के जंगल के कच्छ क्रमांक 562 में 11 दिसंबर को करीब 3:30 से 4:00 के बीच एक वन्य प्राणी बाघ
की लाश होने की जानकारी जैसे ही वन विभाग को लगी वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा प्राप्त जानकारी अनुसार 3:30 बजे के करीब शेर के मरे हुए पाए जाने की बातें सामने आई इसके बाद जहां एक तरफ पूरे गांव एवं क्षेत्र में हल्ला मच गया वहीं वन विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और देखा कि वन्य प्राणी बाघ की लाश पड़ी है बात की जाए तो इन क्षेत्र में काफी लंबे समय से बाघ और तेंदुए का आतंक चल रहा है करीब दो-तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है पूर्व में भी इसी गांव से लगे अंबेझरी में भी करीब 10 दिनों तक बाहर से हाथी बुलाए गए थे और बाघ की तलाश की जा रही थी परंतु सफलता नहीं मिली करीब 6 माह पहले एक तेंदुए को भी पठार क्षेत्र से पकड़ा गया था और बाहर ले जाकर अभ्यारण में छोड़ा गया था।
प्राकृतिक मौत या मारा गया जांच का विषय
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजनबिहरी के कच्छ क्रमांक 562 में वन्य प्राणी बाघ की लाश 11 दिसंबर को देखी गई इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया वही बात की जाए तो बाघ की मौत कैसे हुई क्या कोई जंगली जानवर से संघर्ष में मौत हुई या फिर प्राकृतिक मौत हुई या फिर उसे मारा गया यह तो जांच का विषय है वही बात की जाए तो आज 12 दिसंबर को मरे हुए शेर का पोस्टमार्टम किया जाना है जिसके बाद ही बाघ की मौत की जानकारी मिल पाएगी।
डॉग एस्कॉर्ट भी मौके पर पहुंच रहा
सुरक्षित रखी है लाश
बाघ की मौत की खबर लगते ही वन विभाग द्वारा अपने आला अधिकारी को इस बात की जानकारी दी गई है जानकारी लगते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा और बाघ की लाश को जिस जगह लाश मिली है उसी जगह सुरक्षित रखा गया है वन विभाग सुरक्षा के साथ उसी स्थान पर उपस्थित है वही बात की जाए तो डॉग स्कॉट भी घटना को लेकर पहुंच रहा है आगे की कार्रवाई कल 12 दिसंबर को वन विभाग द्वारा की जाएगी।
आज होगा पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
रेजर बाबूलाल चडार
जंगल में बाघ की लाश मिलने की जानकारी जब कटंगी वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चडार से ली गई तो उनका कहना हुआ कक्ष क्रमांक 562 आजनबिहरी में 11 दिसंबर की दोपहर 3:00 बजे बाघ की लाश मिलने की खबर मिली हमारा स्टाफ मौके पर पहुंचा बाघ की मौत कैसे हुई क्या कारण है कैसे मारा गया इन सब मामले की जांच की जाएगी वही बात की जाए तो बाघ की लाश को सुरक्षित रखा गया है इस स्थान पर जहां वह मिला है कल 12 दिसंबर दिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा और विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा की शेर की मौत कैसे हुई और आगे की कार्रवाई की जाएगी डॉग स्कॉट भी बुलाई जा रहे हैं शेर की मौत की जांच बारीकी से की जायेगी।
