शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/ तिरोड़ी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्रोंओ ने प्राचार्य श्री संजय सोनी के मार्ग दर्शन में ओरछा भारत के मध्य प्रदेश राज्य के निवाड़ी जिले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है जिसकी स्थापना रुद्रप्रताप सिंह बुंदेला द्वारा इसी नाम के राज्य की राजधानी के रूप में सन 1501 के बाद हुई थी। ओरछा बुंदेलखंड क्षेत्र में बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ है जिसका भ्रमण किया और इसके साथ साथ ऐतिहासिक किले की जानकारी प्राप्त की इसके पश्चातराम राजा मंदिर, रानी महल,राजा महल(ओरछा किला), झांसी किला, चंदेरी का किला चंदेरी साड़ी के लिए प्रसिद्ध गांव जिसे हम आर्ट और क्राफ्ट के नाम से जानते हैं जिसकी जानकारी बच्चों को दी गई। कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों के साथ शिक्षक और शिक्षिकाओं में श्री भगवतसिंह सुमन ,नरेंद्र कुमार ठाकरे, विनय कुमार ब्रम्हे, संध्या पटले, विनय ब्रम्हे, श्रीमती रीना देशमुख, प्रिया दुबे, हिमांशु नंदनवार आदि शिक्षकों भी इन बच्चों के साथ शामिल थे। यह बच्चों के लिए ऐतिहासिक यात्रा रही जो काफी समय के बाद स्कूल के बच्चे गए।
