Homeताजा खबरेलोकभारती टीम द्वारा कोर्स पूर्णता एवं ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन...

लोकभारती टीम द्वारा कोर्स पूर्णता एवं ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन…

लोकभारती टीम द्वारा कोर्स पूर्णता एवं ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन

पीतमपुरा (धार)।

लोकभारती टीम द्वारा 29 जनवरी 2026 को पीतमपुरा (धार) में DEO एवं SMO ट्रेड के उम्मीदवारों के लिए कोर्स पूर्णता एवं ऑफर लेटर वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र एवं ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा के सम्मानित अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें

श्री सुहास (प्लांट हेड),

श्री गौतम त्रिवेदी (सीनियर मैनेजर – एडमिन),

श्री मुकेश सिरोही (सीनियर मैनेजर – आईआर) एवं

श्री वी. आर. राजेंद्र (आईआर) शामिल रहे। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और गरिमा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

अतिथियों ने अपने संबोधन में नव-नियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण एवं अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपने नए कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यह समारोह केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति नहीं, बल्कि प्रतिभागियों के नए पेशेवर जीवन की शुरुआत एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संदेश के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular