जबलपुर
बारहवीं में प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर
ने किया मॉडल स्कूल की छात्रा सिमरन का सम्मान
पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला मॉडल स्कूल की मेधावी छात्रा सिमरन कोष्टा को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया। गणित संकाय की छात्रा सिमरन कोष्टा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश में जबलपुर जिले का नाम रोशन किया है। सिमरन को वार्षिक परीक्षा में 500 में 483 अंक प्राप्त किये थे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सिमरन की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सिमरन ने बताया कि आगे चलकर कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करेगी तथा अपने परिवार का नाम रोशन करेगी। सिमरन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सविता एवं प्रभात कोष्टा तथा शिक्षकों को दिया। उसने बताया कि मेडिकल शॉप में काम कर रहे उसके पिता प्रभात कोष्टा ने उसकी पढ़ाई-लिखाई में कभी किसी तरह की कमी नहीं आने दी।
कलेक्टर द्वारा सिमरन कोष्टा को सम्मानित किये जाने के अवसर पर पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मुकेश तिवारी तथा सिमरन के माता-पिता भी मौजूद थे।
*जबलपुर से ब्यूरो आशिष वाथरे की रिपोर्ट*