पार्टी मनाने गया 33 वर्षीय युवक नहाते समय तालाब में डूबा
जबलपुर में पार्टी मनाने गया है। 33 वर्षीय युवक नहाते समय डुब गया था। जिसकी लाश ग्वारीघाट मुक्तिधाम स्थित तट पर मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस का कहना है 33 वर्षीय मनीष परिहार नामक युवक अपने दोस्तों के साथ जबलपुर के जमतरा घाट पर पार्टी बनाने गया था जहां नहाते वक्त वह डूब गया था।
उसकी लाश ग्वारीघाट स्थित मुक्तिधाम तट पर मिली है। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट
*जबलपुर से ब्यूरो आशिष वाथरे की रिपोर्ट*