*झालीवाडा में पानी को तरस रहे यात्री*
*बालाघाट जिले का सांई धाम कहलाने वाला वारासिवनी से लगा झालीवाडा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड पर पानी पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण जनता ने प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया परंतु PHQ विभाग के कानो पर जू तक नहीं रेंगी ज्ञात हो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री के.डी.देशमुख जी का ग्रृह ग्राम है इसके बावजूद प्रशासन के अधिकारियों ने इस ग्राम की जरूरत को दरकिनार किया जाता है बस स्टैंड पर जहां घंटों तक बस की सुविधा नहीं है उपर से गर्मी का मौसम मनुष्य के गले तक को सुखा रही है ग्राम के युवाओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक महोदय को भी पानी की समस्या से अवगत कराया था ।
परन्तु आज दिनांक तक कोई भी समाधान नहीं हुआ बस स्टैंड में बरसों पहले हैंड पंप लगवाया गया था जिसमें गन्दा पानी जो पीने योग्य नहीं है समस्त ग्रामवासियों ने इस नेक काम में जन प्रतिनिधियों से बस स्टैंड पर नये बोरवेल कराकर पानी की समस्या से निजात दिलाने विनम्र निवेदन किया जा रहा है।
गांव के कुछ युवकों द्वारा बस स्टैंड के पास पानी का प्याऊ खोला गया है जो समस्या का समाधान नहीं है कारण पानी का दूरी से लाना झालीवाडा ग्राम वासी इस पानी की समस्या से कब निजात मिलेगी की अपेक्षा में है ।जन प्रतिनिधियों को जवाबदेही तय कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करना चाहिए।
*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो वारासिवनी*