#संस्कार_समर_कैम्प#
वारासिवनी नगर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन गर्मियों में स्कूली बच्चे बच्चियों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए श्रीराम मंदिर वारासिवनी में सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक का एक समर कैम्प आयोजित किया है।
इसमें बच्चों के लिए शास्त्र, योग, आत्मरक्षा के कौशल एवं विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण देकर उनके उज्जवल भविष्य को बनाने की कोशिश शुरू की है। यह समर कैम्प पूरी तरह निशुल्क है, बच्चों को सिर्फ 1पेन कापी और पानी की बोतल लेकर आना होता है। इसमे अभी निशुल्क पंजीयन प्रारंभ है साथ ही अब स्थान भी सीमित है। आईए अपने और अपने परिचितों के बच्चों को प्रेरित करे संस्कारों और कौशल विकास के इस कैम्प में शामिल होने के लिए।
आज के दौर में बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ ही बेहतर सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना, पारिवारिक मूल्यो के लिए सचेत करने, अपने देश के इतिहास और महापुरूषों के जीवन को जानने के साथ ही कला कौशल में संपूर्ण दक्ष होना आवश्यक है। इस विषय को समझते हुए यह छोटी सी कोशिश है। जो आप सभी के सहयोग से अवश्य सफल होगी ऐसी अपेक्षा और पूर्ण विश्वास है। निःशुल्क समर कैंप में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ है।
संपर्क हेतु
9425447251
9425842686
9425138711
79746 59843
7697236282
*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो वारासिवनी*