*बालाघाट मध्यप्रदेश।*
*वन विभाग के संरक्षण मे हो रहा जंगलों से रेत परिवहन।*
*उत्तर सामान्य के भोंडवा बीट से हो रहा अवैध रेत परिवहन ।*
बालाघाट जिले के लामता क्षेत्र में वन विभाग के संरक्षण में एवं वन कर्मचारियों की मिली भगत से जंगलों से रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्राली से रेत परिवहन हो रहा है , भोंडवा बीट के जंगल से महकारी नदी लगी हुई है उसी नदी में लामता बैहर रोड का पुल निर्माण कार्य चल रहा है उस पुल में पूरा रेत जंगल से आ रहा है जबकि बीट गार्ड एवं अग्नि सुरक्षा चौकीदार होने के बावजूद भी जंगल के नदियों से रेत परिवहन किया जा रहा है ।
उत्तर सामान्य परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना देने के उपरांत भी अवैध रेत परिवहन को नही रोका जाने से प्रतीत होता है कि जंगल की नदियों से वन विभाग के संरक्षण से ही रेत परिवहन कराया जा रहा है ।ट्रैक्टरों मालिक द्वारा भी पँचायत के टोकन एवं भालेवाडा खदान की रॉयल्टी लेकर जंगल के नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है ।
*विभागीय जिम्मेदार अधिकारियो का नही है विभाग के कर्मचारियों पर लगाम ।*
उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों को अपने उच्च अधिकारियों का कोई दबाव नही होने से मनमानी अवैध रेत उत्खनन कर रेत परिवहन एवं ईंट भट्ठे धड़ल्ले से जल रहे है अगर उच्च अधिकारियों द्वारा भोंडवा बीट एवं जन्मखार बीट का निरीक्षण किया जाये तो स्पस्ट हो जाएगा कि वन विभाग के संरक्षण में अवैध रेत परिवहन एवं अवैध कटाई हो रहा है या नही ।क्योकि समस्त बीट गार्डो एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारीयो को मालूम है कि वनमण्डलाधिकारी दौरा करेंगे रेस्ट हाउस में स्वादिस्ट भोजन खाकर वापस चले जायेंगे । इसलिये परिक्षेत्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हौसले बुलंद होने के वजह से चल रहा अवैध ईंट भट्ठे एवं अवैध रेत परिवहन का कार्य ।
*माइनिंग विभाग एवम राजस्व विभाग के अधिकारी सो रहे कुम्भकर्ण के नीद ।*
लामता क्षेत्र में माइनिंग अधिकारी एवं राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन एवं अवैध किसानों के खेत मे उदित इंफ़्रा कम्पनी द्वारा अवैध खुदाई किया गया ,परन्तु राजस्व विभाग ,माइनिंग विभाग के अधिकारियों में जु तक नही रेंगा ।जिससे शासन को लाखों रुपये का घाटा किया गया है ,माइनिंग अधिकारी का ठेकेदारों एवं ट्रेक्टर मालिको से अवैध रेत परिवहन के नाम पर अच्छी मोटी रकम लिया जाता है जब भी कोई शिकायत होती है या माइनिंग अधिकारी दौरा में रहते है रेत परिवहन रुक जाता है अवैध खुदाई का कार्य बंद कर दिया जाता है इससे स्पस्ट होता है कि अवैध रेत परिवहन एवं अवैध खनन करने वाले ठेकेदारों से माइनिंग अधिकारी की साठगांठ है । लामता से लेकर जन्मखार तक नदियों में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करने में माइनिंग विभाग , राजस्व विभाग,एवं वन विभाग की अहम भूमिका नजर आ रही है ।
*भालेवाड़ा रेत खदान की रॉयल्टी देकर डोंगरबोडी से लेकर जन्मखार तक नदियों से कराया जा रहा है अवैध रेत परिवहन ।*
रेत ठेकेदार द्वारा भी शासन को करोड़ो रूपये का चूना लगाने में कोई कसर नही छोड़ा है भालेवाड़ा खदान के नाम से रॉयल्टी देकर डोंगरबोडी से लेकर जन्मखार तक के रेत का अवैध परिवहन कराया जा रहा है रॉयल्टी के नाम पर महकारी नदी से करोड़ो रूपये वसूले है और राजस्व विभाग ,वन विभाग माइनिंग विभाग ,पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी रेत परिवहन रोकने के बजाए ट्रेक्टर मालिको को संरक्षण देने का कार्य कर रहे है ।
परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सामान्य ने बताया कि भोंडवा बीट से लगी महकारी नदी से रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर से रेत परिवहन किया जा रहा है परन्तु नदी राजस्व के क्षेत्र मे आता है शिकायत मिलने पर मैं स्वंम निरीक्षण करने गया था जगह में कोई वाहन नही मिले ,पर वहाँ से रेत निकाला जा रहा है तथा जन्मखार में ईंट भट्ठे संचालित हो रहे है जिनका पी ओ आर फाड़ने की कार्यवाही किया गया है ।अगर रेत परिवहन में हमारे द्वारा अंकुश लगाया जावेगा ।
कृष्णकुमार नामदेव
परिक्षेत्र अधिकारी लामता
गौड़ खनिज अधिकारी कुलस्ते से दूरभाष में इस विषय मे चर्चा किया गया ,उनके द्वारा बताया गया कि इस विषय की पूरी जानकारी कल दूंगा ।
कुलस्ते जी
माइनिंग अधिकारी बालाघाट
*जेबीटी आवाज टीवी के लिए बालाघाट से प्रफुल्ल कुमार चित्रीव और लामता से राम साकुरे की रिपोर्ट*