HomeMost Popularचार बच्चों की डूबकर मौत; शादी में शामिल होने आए थे*

चार बच्चों की डूबकर मौत; शादी में शामिल होने आए थे*

*छिंदवाड़ा के डैम में चार बच्चों की डूबकर मौत; शादी में शामिल होने आए थे*

छिंदवाड़ा के माचागोरा बांध में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों नहाने के लिए घर से निकले थे। मृतकों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं, यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। मरने वाले में 3 बच्चे बारहबरियारी और एक बच्चा चौसरा गांव का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना बारह बरियारी गांव की है। चारों बच्चे डेम में नहाने गए थे। इस दौरान वो गहरे पानी में डूब गए। मृतक बच्चों के नाम सृष्टि पिता संजय मसराम उम्र 7 साल, प्राची पिता बसंत उईके उम्र 9 साल, प्रिया पिता बसंत उईके उम्र 11 साल और शेखर पिता घनश्याम तेकाम उम्र 10 साल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है

*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो छिंदवाड़ा*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular