*BSNL टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में लगी भयावक आग,लाखो का नुकसान*
बालाघाट
गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजकर 35 मिनट पर शहर के वार्ड नंबर 30 सरस्वती नगर स्थित बीएसएनल टेलिफोन एक्सचेंज परिसर में रखी ऑप्टिकल फाइबर तार के बंडल में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते भयानक रूप लेने लगी। जिस कारण पास में खड़ी एक कार और एक मोटरसाइकिल भी उसकी चपेट में आ गई। घटना में लगभग 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।
टेलीफोन एक्सचेंज में रखी ऑप्टिकल फाइबर केबल में आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई जानना चाह रहा था आखिरकार टेलीफोन एक्सचेंज के भीतर आगजनी की घटना कितनी बड़ी है और कितनी भयानक।
बीएसएनल टेलिफोन एक्सचेंज के कर्मचारी अधिकारियों और पूर्व पार्षद ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड की टीम टेलीफोन एक्सचेंज पहुच गई और आग को बुझाने का काम शुरू किया।
आगजनी के हालात को देखते हुए सीआरपीएफ से भी मदद मांगी गई। लगभग नगरपालिका के 6 टैंकर और सीआरपीएफ का एक फायर टैंकर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
आग पर काबू पाने के बाद पता चला कि ऑप्टिकल फाइबर केबल के कई बंडल किसके बीच एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जल गई है।
बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार आगजनी की घटना में लगभग 40 लाख रुपिये से अधिक का नुकसान हुआ है। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी आखिरकार आगजनी की घटना कैसे हुई।
वार्ड की पूर्व पार्षद राजेश लिल्हारे बारे में बताया कि नगर पालिका फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया वरना यह घटना बहुत बड़ी हो सकती थी। आग के शोले और छुए के गुबार को देखते हुए लोग बहुत अधिक डर गए थे।