HomeMost Popularयूपी के सीतापुर जिले के ग्राम प्रधान महिलाओ के साथ करते बदसूलीकी...

यूपी के सीतापुर जिले के ग्राम प्रधान महिलाओ के साथ करते बदसूलीकी करता

 

सीतापुर
उत्तर प्रदेश
सनसनीखेज खबर

यूपी हेड वीरेन्द्रसिह

महोली घरकातारा ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि बीरेंद्र पाल मौर्य का महिलाओं के प्रति व्यवहार दुर्भाग्य पूर्ण है आप वीडियो मे साफ देख सकते है बीरेंद्र पाल मौर्य अपनी पैन्ट की चैन खोल कर महिलाओं का अपमान करता दिखाई दे रहा है त्रेतायुग का रावण और कलयुग के बीरेंद्र पाल मौर्य दोनो का महिलाओं के प्रति व्यवहार एक जैसा है
लोग आज भी विजयदशमी दशहरा के दिन रावण का पुतला दहन करते है क्योंकि उसने सीता माता का हरण कर महिला समाज का अपमान किया था
लेकिन आज कलयुग का रावण बीरेंद्र पाल मौर्य महिलाओं का खुले आम अपमान कर रहा है
इसे ना सूबे के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डर और ना पुलिस प्रशासन का
प्रधान प्रतिनिधि बीरेंद्र पाल मौर्य का पुलिस प्रशासन के साथ साठगांठ और दबदबा इतना है कि
जिसने भी बीरेंद्र पाल मौर्य को महिलाओं का अपमान करने से रोका बीरेंद्र पाल मौर्य और उनके गुर्गो ने उन लोगो के साथ मारपीट कर पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना दिया उसके बाद बीरेंद्र पाल मौर्य का सहयोग करते हुये महोली थाने की पुलिस ने उन लोगो को गिरफ्तार किया जो लोग बीरेंद्र पाल मौर्य को महिलाओं का अपमान करने.से रोक रहे थे इतना ही नही महोली थाने की पुलिस ने 48 घँटे लाकप मे रखा मारा पीटा भी जब इसकी जानकारी हमारे पत्रकारों को हुई तब हमारे पत्रकार महोली थाने पहुचे पत्रकारों का हुजूम थाने मे बढता देख महोली इस्पेक्टर ने घोर अन्याय करते हुये एकपक्षीय कार्यवाही कर उन लोगो को जेल भेज दिया जो लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिये आवाज बुलन्द कर रहे थे

जबकि पुलिस कार्यवाही प्रधान प्रति निधि कलयुग के रावण बीरेंद्र पाल मौर्य और उनके गुर्गो पर होनी चाहिए थी परन्तु ऐसा नही हुआ

समाज के प्रबुद्ध लोग आज सरकार और प्रशासन से ये पूछना चाहते है कि प्रधान प्रतिनिधि बीरेंद्र पाल मौर्य महिलाओं के सामने अपनी पैन्ट की चैन खोलकर हाथ से इशारा करके अपमानित कर रहा है क्या इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही हो सकती है,। अनूप शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular