बस ट्रक से भिड़ी, 5 घायल, बस चालक फरार
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI /JBT AAWAZ ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828*
सिवनी 6 मई 2022- लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 1:30 बजे छिंदवाड़ा से सिवनी दिशा की ओर जा रही बस लखनवाड़ा थाना से लगभग 2 किलोमीटर पहले नहर के ऊपर सड़क पर बनी पुलिया और उस पर हुए गहरे गड्ढों से बस को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अपनी बस को गलत दिशा में मोड़ दिया जिसके चलते सिवनी से छिंदवाड़ा सही दिशा में जा रहे ट्रक से बस जा टकराई। इस टक्कर से जहां ट्रक चालक को मामूली चोट आई। वहीं बस में सवार पांच लोगों को चोटे आई हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी से छिंदवाड़ा दिशा की ओर ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1197 गेहूं भर कर जा रहा था। लखनवाड़ा थाना से छिंदवाड़ा दिशा की ओर से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पहुंचा तभी वहां से निकली बड़ी नहर व उस जगह की सड़क पर बनाई गई नहर के लिए पुलिया के समीप बस चालक ने अपनी बस को गड्ढे से बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड से बस को मोड़ दिया। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से बस जा टकराई। इससे बस में सवार लगभग 5 लोग घायल हुए हैं। एक के पैर में गहरी चोट आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं बस के चालक-परिचालक घटना से फरार हो गए।
इस मामले में ट्रक चालक अंकित साहू ने बताया कि वह गेहूं भर कर ट्रक अपनी सही दिशा से सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था तभी नहर के ऊपर बनी पुलिया के पास सड़क मार्ग में हुए गहरे गड्ढे से बस को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को गलत दिशा से ले आया। जिससे यह दुर्घटना घटी।
वही आसपास के लोगों व वाहन चालकों ने बताया कि यह स्थान दुर्घटना वाला स्थान बनते जा रहा है। इसके पीछे कारण सड़क पर अत्यधिक गहरे गड्ढे हो चुके हैं।गहरे गड्ढों से वाहन चालक अपने वाहन को गुजारने से बचते हैं और अक्सर छिंदवाड़ा से सिवनी दिशा की ओर जाने वाले ट्रक, बस या अन्य वाहन चालक गलत दिशा से वाहन को ले जाते हैं, जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटना घट रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्ता-धर्ता पर घोर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। वहीं उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही सड़क मरम्मती का कार्य किया जाए। सड़क मरम्मती कार्य नहीं किए जाने से यहां भविष्य में कभी भी और भी बड़ा हादसा घटित हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। *ब्यूरो रिपोर्ट – जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AAWAZ ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828*