देवरनियाँ पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
देवरनियां। अपराधियों की धरपकड मे लगी कोतवाली देवरनिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेरा बन्दी कर के 270 ग्राम अवैध स्मैक व नौ सौ रूपये नकद धनराशि के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हाल ही मे कोतवाली का चार्ज सम्भालने वाले इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ अपरसधियों की धरपकड तेज कर दी है। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया, कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमीखेडा रेलवे फाटक के पास ,पुलिस टीम द्वारा जिसमे एस आई अनिल कुमार, एस आई मुनेन्द्र पाल,एस आई विकास यादव,व सिपाही अरुण कुमार, सुनील कुमार, द्वारा चेकिंग की जा रही थी।,कि इस दौरान एक बाइक को रोका मगर वह नहीं रुका,तुरन्त उसे दौडकर पकड लिया गया।बाइक पर सवार व्यक्ति के पास से देवरनियां पुलिस द्वारा 270 ग्राम अवैध स्मैक, मोटर साईकिल व नौ सौ रुपये नकदी के साथ एक अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण में इस्पेक्टरं राजकुमार सिहँ के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव ,मुनेन्द्र पाल व विकास यादव सिपाही अरूण कुमार ,सुनील कुमार उनकी टीम के द्वारा सेमीखेड़ा फाटक के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। कि इस दौरान एक मोटरसाईकिल यू ०पी ०25 सीएच 3773 गाड़ी उन्हें दिखाई दी। जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया।मगर दौड़ाकर पकड़ लिया, थाना भोजीपुरा के गांव उदयपुर निवासी व्यक्ति कल्लू के पास से 270 ग्राम व नौ सौ रुपये बरामद हुए हैं ।लाई गई स्मैक के बारे उसने पुलिस ने कल्लू शाह पुत्र शौकीन शाह पूछ ताश कि तो वताया कि वह रियाज उर्फ बाबू पुत्र सरताज खाँ निवासी पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी व मुजीव पुत्र लियाकत निवासी सोहरा थाना फतेहंगज पश्चिमी के व्यक्ति से खरीदता था।फोन पर व्हास्टव के जरिय सौदा हो जाता था।
इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया कि पकड़ा गया, कल्लू शाह पुत्र शौकीन शाह के विरुद्ध कोतवाली देवरनिया में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही हो चुकी है।
फोटो— स्मैक के साथ पकडा गया तस्कर व पुलिस टीम।