*ग्राम प्रधान कटंगी ने पंचायत मे किया लाखों का हेराफेरी, अपने पुत्र के नाम से बिना जी ,स टी के लगा, बिल*
*फर्जी बिल कि शरण में पंचायत ग्राम प्रधान कटंगी, शिकायतकर्ता ने रंजीत उके ने लिखा प्रधानमंत्री को शिकायत पत्र*
लंाजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी इस बार अपनी सुर्खियों पर नजर आ रही है चाहे मामला कोई भी हो वो भ्रष्टाचार हो या जी ,स टी चोरी का मामला क्यों ना हो। जिसकांे लेकर ग्राम पंचायत कटंगी निवासी रंजीत उके सामाजिक कार्यकर्ता ने पंचायत मे हो रहे फर्जीवाडे को लेकर दिनांक 24 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य कर सहायक आयुक्त, व आयुक्त जबलपुर व कमीशनर जबलपुर को इसकि शिकायत कि गई और शिकायतकर्ता रंजीत उके के द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र प्रसाद उमरे वर्ष 2010 से वर्तमान तक ग्राम पंचायत कटंगी के सरपंच प्रधान के पद पर पदस्थ है तथा राजेन्द्र प्रसाद उमरे सरपंच प्रधान ग्राम पंचायत कटंगी का पुत्र है। सरपंच पुत्र पवन उमरे उर्फ पवन कुमार उमरे द्वारा पवन उमरे ट्रेडर्स के नाम से वर्ष 2010 से आज दिनांक तक ग्राम पंचायत कटंगी के साथ – साथ लॉजी जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों में रेती गिट्टी मिटट्टी, मुरूम, ईटा, रोलर, लोहा, सिमेंट, मिक्सर गशीन, वाईब्रेटर मशीन तथा बिल्डिंग मटेरियल की सामग्री बगैर किसी फर्म तथा विक्रय की दुकान लगाये विगत वर्ष माह अप्रैल 2010 से 2022 तक ग्राम पंचायत कटंगी के साथ – साथ जनपद पंचायत लांजी के अन्य ग्राम पंचायतों को बिल जारी कर रहा है जबकि पवन ट्रेडर्स के नाम से ग्राम पंचायत कटंगी के ग्राम कारुटोला, डेहराटोला, सडकटोला तथा कटंगी में कोई फर्म तथा उपरोक्त सामग्री विकय या सप्लायर की कोई दुकान नहीं है। इस तरह पवन उमरे उर्फ पवन कुमार उमरे पिता राजेन्द्र प्रसाद उमरे द्वारा बगैर सामग्री कय किये विक्रय के बिल जारी कर शासन एवं प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की जा रही है तथा शासन को जीण्एसण् टी टैक्स की चोरी की जा रही है। यह कि पवन उमरे द्वारा अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद उमरे के वर्ष 2010 से वर्ष 2015 तक मनरेगा योजना, पंच परमेश्वर योजना, परफारमेंस ग्रांट योजना विधायक निधि सांसद निधि से अकेले ग्राम पंचायत कटंगी में लगभग डेढ़ करोड़ के बिल ग्राम पंचायत कटंगी में देकर राशि ली गयी है। इसी प्रकार शासन एवं प्रशासन को चकमा देकर अपना नाम बदलकर वर्ष 2015.16 से वर्ष 2022 तक पवन कुमार उमरे पिता राजेन्द्र प्रसाद उमरे के नाम से अकेले ग्राम पंचायत कटंगी में पंच परमेश्वर योजना में 2100612 रूपये के बिल जारी कर राशि प्राप्त की गयी है। इसी प्रकार मनरेगा योजना एवं अन्य योजना में भी लगभग 30 से 35 लाख के बिल जारी कर राशि प्राप्त की गयी है। इस तरह पवन उमरे उर्फ पवन कुमार उमरे पिता राजेन्द्र प्रसाद उमरे द्वारा ग्राम पंचायत कटंगी में वर्ष 2010 अप्रैल से वर्ष 2022 तक 12 वर्षों में ग्राम पंचायत कटगी को पवन उमरे द्वारा लगभग 2 करोड़ के बील जारी कर राशि प्राप्त की गयी है। इसी प्रकार पवन उमरे द्वारा वर्ष 2010 से आज तक लॉजी क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों को भी लगभग 2 करोड़ के बिल जारी कर राशि प्राप्त कर बड़े पैमाने पर जीण्एसण्टी टैक्स की चोरी की गयी है। टैक्स चोरी करने हेतु पवन उमरे द्वारा लॉजी तहसील में संचालित सभी बैंकों के साथ साथ लॉजी से लगे महाराष्ट्र आमगांव तथा अपनी दो बहने अलका एवं स्वाति जो कि छत्तीसगढ़ विवाह होकर गयी है वहाँ पर भी खाता खोलकर राशि प्राप्त कर जीण्एसण्टी कर की चोरी की गयी है।
यह कि वर्ष 2017 में राज्य शासन द्वारा cc सड़क एवं पक्की नाली निर्माण हेतु सरपंचों के खाते में पंच परमेश्वर योजना की राशि प्रदाय की गयी किन्तु राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश नहीं दिया गया कि सरपंच उपरोक्त का उपयोग कर बिल बाउचर का संधारण नहीं करेंगे।