HomeMost Popular*ईद मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा नेता, सेवेंईयां खाकर लोगों को दी...

*ईद मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा नेता, सेवेंईयां खाकर लोगों को दी ईद की बधाई*

*उत्तर प्रदेश जिला बरेली*

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी*

हमारे चैनल मे काम करने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० 9634787430 पर

*ईद मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा नेता, सेवेंईयां खाकर लोगों को दी ईद की बधाई*

बरेली, सीबीगंज:
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के तरफ से टीके गार्डन बड़ा बाईपास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग शमिल हुए।

ईद मिलन समारोह में पूर्व केंद्र मंत्री सांसद आदरणीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी कहां कि हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली है इसी को लेकर आज पार्टी काम कर रही है पार्टी बिना भेदभाव के काम करती है जिसका परिणाम हमारी सरकार की तमाम तरह योजनाओं मैं देखने को मिलता है उन्होंने सभी लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में नवनिर्वाचित एमएलसी कुंवर महाराज सिंह जी ने भी सभी का धन्यवाद देते हुए कि एमएलसी बनाने में सभी धर्मों का वोट मिला है जिसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी एमएलसी चुनाव जीते हैं कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेंद्र गंगवार वीरू जी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली जी ने कहा कि हमेशा ताली दो हाथ से बजती है थोड़ा आप बड़ों और थोड़ा पार्टी बढ़ेगी इसी से ही इस देश अन्य पार्टी खत्म हो जाएंगी जिन्होंने केवल मुसलमानों का दुरुपयोग किया है मुसलमानों को हमेशा योजनाओं का बराबर से हिस्सेदारी मिली है

टीके गार्डन कार्यक्रम के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली के जिलाध्यक्ष परवेज मियां भाजपा सदस्यों के साथ टीएमजेड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री एडवोकेट रोशनी खान के निवास पर रात्रि भोजन किया।

प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का तिलियापुर स्थित टीएमजेड वेलफेयर सोसायटी कार्यलय पहुंचने पर एडवोकेट रोशनी खान के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने कुंवर बासित अली का फूल मालाओं से स्वागत किया।

कुंवर बासित अली का स्वागत करते हुए एडवोकेट रोशनी खान ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मुसलमानों को मिला है। अन्य पार्टियों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझा है। उन्होंने सरकार की मदरसा आधुनिकरण नीति की सराहना भी की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमल जैदी ,क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, जिला अध्यक्ष परवेज मियां ने सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए संचालन को संभाला कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक हाजी तसव्वर खान ,नईम खान, मगन जैदी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रोशनी खान, मोहम्मद आसिम ,नबी रजा सलमानी, याकूब जैदी, बाबू शेख,आतर खान, साहिल खान, फैजान, आशु वेग, एडवोकेट इमरान खान, एल एस ग्रुप के अध्यक्ष लईक शेख, एल एस ग्रुप के चेयरमैन शाहरूख खान, वरदान कंट्रकशन के अध्यक्ष हाजी आमिर ठेकेदार और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular