HomeMost Popular*रानीकुठार पंचायत में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव पर्व*

*रानीकुठार पंचायत में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव पर्व*

*रानीकुठार पंचायत में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव पर्व*

 

बालाघाट/लालबर्रा- मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार पंचायत भवन में रविवार की शाम शासन की मंशा अनुसार लाडली लक्ष्मी उत्सव पर पंचायत अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों की बालिकाओं संग सामूहिक रूप से मनाया गया।जल उपभोक्ता संस्था पूर्व अध्यक्ष रूपलाल एडे, प्रेस प्रतिनिधि मतीन रजा के प्रमुख अतिथि एवं रोजगार सहायक इंद्र कुमार गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता वाडीवा, श्रीमती मथुरा उईके, श्रीमती भुनेश्वरी कटरे, श्रीमती लता सेन, श्रीमती रुबीना बेगम, साधना मेश्राम, तरासन कुशराम, नेहा मेश्राम, हेमराज सेन, श्रीमती जानका गौतम, प्रताप सिंह कुमरे, दशाराम बागडे के विशिष्ट आतिथ्य में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम पंचायत अंतर्गत स्थित आंगनवाडी केंद्रों में अध्ययनरत लाडली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात शाम 6.15 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद बालिकाओं को सुनाया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं बालिकाओं को स्वल्पाहार भेंट किया गया।।

*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो लालबर्रा*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular