हत्या के बाद आत्महत्या! बंद कमरे में मिली दंपति की लाश,
अलग-अलग रह रहे थे दोनों
राजधानी भोपाल में एक बंद कमरे में पति-पत्नी की लाश मिली है। पति का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है, जबकि पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी।जिससे आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाकर जांच शुरू कर दी है।विवाद के चलते अलग रह रहे थे पति-पत्नी
मामला शाहपुरा इलाके का है। यहां एक बंद कमरे में दंपति की लाश मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी अलग रह रहे थे। किसी रिश्तेदार के घर पर दोनों मिले थे। जब घर में रिश्तेदार पहुंचे तो पति फंदे पर लटका था और पत्नी की बिस्तर पर लाश पड़ी थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस असमंजस में है कि पत्नी की हत्या हुई या कुछ और। पुलिस का कहना है कि उन्हें पति-पत्नी की लाश होने की सूचना मिली थी। यहां आकर देखे तो पति का शव फंदे से लटकता मिला। वहीं पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
*भोपाल से जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो*