:-गिरधरपुर में फिर भडकी चुनावी चिंगारी ।
चुनावी रंजिश में भाजपा नेता व प्रधान पिता पर दबंगों ने किया राड,व सरिया से जानलेवा हमला
पीड़ित की तहरीर पर चार पर रिपोर्ट ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भाजपा नेता व प्रधान पिता पर गांव के ही कुछ दबंगों ने चुनावी रंजिश में लोहे की राड,सरिया व डंडो से जानलेवा हमला कर घायल दिया । जिसमें भाजपा नेता व प्रधान पिता ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र की सवसे बड़ी ग्राम पंचायत गिरधरपुर की प्रधान अफीफा हुसैन के पिता व भाजपा के वरिष्ठ नेता अफराज हुसैन ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर वताया कि वह दिन सोमवार रात्रि दस बजे गांव के ही एक निजी बरातघर की शादी में शामिल होने वाइक से जा रहे थे। जिसमें गांव निवासी दबंग व गुंडा किस्म के असगर हुसैन, मुस्तकीम,तौसीफ,इकबाल जो कि पीड़ित अफराज हुसैन से पुरानी चुनावी रंजिश मानते हैं,पहले से घात लगाकर बैठे इन चारों दबंगों ने बरातघर से कुछ पहले प्रधान पिता अफराज हुसैन की वाइक पर लोहे की राड,सरिया,डंडो से एकराय होकर जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर घायल कर दिया । पीड़ित की चीख पुकार सुनकर आये कुछ लोगों ने दबंगों के चंगुल से पीड़ित भाजपा नेता व प्रधान पिता अफराज हुसैन को बमुश्किल वचाया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को वताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर गये हैं,और इन दबंग किस्म के गुंडों से उसे जान का खतरा है। वहीं देवरनियां पुलिस ने पीड़ित भाजपा नेता व गिरधरपुर की प्रधान अफीफा हुसैन के पिता व भाजपा नेता अफराज हुसैन की तहरीर पर चारों दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं देवरनियां इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया कि भाजपा नेता व गिरधरपुर की प्रधान पिता अफराज हुसैन पर जानलेवा हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम लगी हुई है,जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा । जवकि घटना के चारो आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये हैं।
जानकारी के लिये वता दें कि लगभग छ बर्ष पूर्व भी गिरधरपुर गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश में प्रधान पिता अफराज हुसैन व पूर्व प्रधान मतीन अहमद के गुटों में फायरिंग व वलवा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए थे और दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी,हालांकि वाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।