बाइक से गिरने से महिला की मौत
खैरलांजी। खैरलांजी तहसील मुख्यालय मे सोमवार को शाम करीब 7 से 8 बजे के आसपास नवेगांव और खैरलांजी के मध्य मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होने से बाइक के पीछे बैठी विधिकाकला औझेकर 50 वर्षीय कोस्ते निवासी महिला गिरने से मौत गई । जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने परिजन के साथ भंडारा से विवाह समारोह सम्पन्न कर मोटरसाइकिल पर पिछे बैठक कर गृह निवास कोस्ते की ओर जा रही थी अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिसके कारण नीचे गिर गई और सर के पिछले सिस्से पर चोट आयी तत्काल परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर के द्वारा मृत होने की पुष्टि की गई। पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार की और पीएम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए खैरलांजी से किसन बहेटवार एवं राजकुमार बहेटवार की रिपोर्ट