हमारे चैनल को पूरे उत्तर प्रदेश मे जेबीटी आबाज न्यूज चैनल को रिपोटरो की है कृप्या जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर
बहेड़ी के नारसुआ गांव में मंगलवार को 7 फिट लम्बा अजगर मिलने से सनसनी फ़ैल गई | बताया जाता है कि दोपहर के समय किसी राहगीर ने खेत से गुजरते हुए एक अजगर को देखा था | इसके बाद राहगीर ने अजगर के सम्बन्ध में ग्रामीणों को सूचना दी | अजगर होने की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण अजगर को देखने के लिए ग्रामीण पहुंच गए | इसी बीच किसी ने गांव में अजगर होने की सूचना एसडीएम पारुल तरार को दी | ग्रामीणों ने बताया कि उनेक गांव नरसुआ में आबादी से सटे खेत में सात फिट का अजगर दिखा था | अजगर दिखते ही गांव में हड़कंप मच गया |
ग्रामीणों में मामले की सूचना प्रशासन के साथ वनविभाग को दी | इसी बीच गांव के अरुण गंगवार, संजीव गंगवार , देवचरण ने सावधानी रखते हुए अजगर को अपनी गिरफ्त में ले लिया | तब तक एसडीएम परूर तरार के निर्देश पर वनविभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई और पकडे हुए अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षित स्थान छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई | वही एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि आबादी के पास में महिलायें उपले थोपती है वही बच्चें भी खेलते है आज खेलते समय बच्चों की नजर अजगर पर पड़ गई , इसके बाद बच्चों ने शोर मचा दिया जिसके बाद ग्रामीण मौके पर आ गए और सावधानी के साथ अजगर को पकड़ लिया |