शादी की खुशियाँ बदली मातम में
भाई की लगन का समान लेने जा रही आशा वर्कर की सडक हादसे मे मौत।
रिछा-जहानाबाद मार्ग पर कुन्डरा कोठी के पास टैंकर ने मारुतिवैन में मारी टक्कर।
चालक को पुलिस ने पकडा।
देवरनियां। एक बेकाबू टैंकर ने मारुति वैन मे टक्कर मार दी।जिसमें सवार एक आशा वर्कर की मौत हो गयी।और उसके भाई व भाभी गम्भीर रुप से घायल हो गये हैं। हादसा रिछा-जहानाबाद मार्ग पर कुन्डरा कोठी के पास हुआ। हादसे के बाद भाग रहे, टैंकर चालक को पुलिस ने पकड लिया है।
मंगलवार देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी रामपाल के पुत्र की लगन आनी थी।उसका भाई बाबूराम अपनी पत्नी आशा देवी व देवरनियाँकोतवाली के गांव गुलडिया मोहम्मद हुसैन की रहने वाली शादी शुदा बहन शकुन्तला देवी (36) जोकि आशा वर्कर है। के साथ मारुति वैन से लगुन का सामान लेने नवाबगंज जा रहे थे।कि शाम चार बजे गरगय्या भट्टे के पास एक बेकाबू टैंकर ने मारुति वैन मे टक्कर मार दी।जिसमे बाबूराम व उसकी पत्नी आशा देवी गम्भीर रुप से घायल हो गयी।जिन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जबकि आशा वर्कर शकुन्तला की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद लोगों की भीड लग गयी।,टैंकर चालक टैंकर छोडकर भागने लगा, तो एक किमी दूर स्थित कुन्डराकोठी चौकी पुलिस ने पहुंच कर भाग रहे चालक को पकड लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आशा वर्कर शकुन्तला देवी अपने पीछे पति समेत तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गयी है। वहीं आशा वर्कर की दुर्घटना में मौत की सूचना की खबर सुनकर रिछा सीएचसी की आशा वर्करों में शोक की लहर दौड़ गयी । रिछा सीएचसी के डा.आर के वर्मा,हसीव अहमद, हजारी लाल, सुधा शर्मा, प्रवेश देवी, कुसुम देवी, प्रीति गंगवार समेत सैकड़ों लोगों ने मृत्यक आशा वर्कर के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं मृत्यक आशा वर्कर का शव घटक स्थल पर कुंडराकोठी व रिछा चौकी पुलिस के सीमा विवाद के चलते एक घंटे तक मौके पर पडा रहा । वाद में रिछा चौकी पुलिस ने मिरतक आशा वर्कर के शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा है।
फोटो— मृत्यकक आशा वर्कर