रिपोर्ट शीराज़ मलिक पीलीभीत
पीलीभीत , अवैध फैक्ट्री सीज
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को लगातार शिकायत मिली थी कि शहर के बीचो-बीच बनी पांश कॉलोनी केजीएन टू में एक अवैध फर्नीचर फैक्ट्री चल रही है जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की उनके साथ वन विभाग की टीम बिजली विभाग की टीम नगरपालिका की टीम जीएसटी टीम फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और जांच करवाइए की फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन कहीं और था और यह अवैध तरीके से पाँश कॉलोनी में चलाई जा रही थी जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए उस को सीज कर दिया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम पुलकित खरे को भेज दिया है ।