HomeMost Popularयूपी बरेली मे नई नवेली दुल्हन सोने चांदी के जेवर,और...

यूपी बरेली मे नई नवेली दुल्हन सोने चांदी के जेवर,और नकदी लेकर फरार, पीड़ित ने बरेली एसएसपी के यहां की शिकायत

नई नवेली दुल्हन सोने चांदी के जेवर,और नकदी लेकर फरार, पीड़ित ने बरेली एसएसपी के यहां की शिकायत

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी प्रेमवती उर्फ नानी पत्नी बाबूराम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया उनके पड़ोस में रहने वाली गीता ने प्रार्थीनी के पुत्र लक्ष्मण की शादी करवाने की बात कही थी प्रेमवती और नन्ही इस बात से सहमत होकर शादी करने को तैयार हो गई पड़ोसी गीता ने युवती को फतेहगंज पश्चिमी राधा कृष्ण मंदिर पर दिखाया और कहां इस युवती के माता-पिता नहीं है यह तुम्हारी खूब सेवा करेगी तुम्हारी होने वाली बहू को जेवर चढ़ाना चाहते हो चढ़ा सकते हो तुम्हारी बहू पूजा गरीब है और तुम्हारी बिरादरी की है मैं तुम्हारे लड़के की शादी करवा दूंगी लड़के की मां प्रेमवती शादी करने को तैयार हो गई पड़ोसी महिला गीता ने युवती पूजा के गरीब होने की बात कहते हुए उक्त महिला ने पहले 10 हजार फिर 50 हजार 60 हजार रुपए ले लिए और कहां इन्हीं रुपयों से दहेज का सामान खरीद कर दे दिया जाएगा, दोनों की सहमति से मंदिर में 11 अप्रैल 2022 को विवाह करा दिया मगर शादी में दान दहेज का कोई भी सामान नहीं दिया गया, लड़के की मां प्रेमवती उर्फ नन्ही का आरोप लगाया है नवविवाहिता बहु पूजा 10 दिन रुकने के बाद घर से सोने चांदी के जेवरात नगद रुपए लेकर फरार हो गई इस मामले में पड़ोसी महिला गीता से बात की गई तो उसने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा जो तुम्हें करना है कर लो मुझसे कोई मतलब नहीं है पीड़ित महिला प्रेमवती अपने परिवार के साथ बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात बताई,

बरेली से एक संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular