झिरिया आंगनवाड़ी केन्द्र में मनाया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
बैगा बालिकाओं को दी गई सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक
महिला एवं बाल विकास परियोजना परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरिया में 10 मई को सेक्टर स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती ललिता चंचल एवं पर्यवेक्षक श्रीमती अनामिका जैन की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रममें आंगनवाड़ी की बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया । कार्यक्रम में बैगा बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पास बुक दी गई और बालिकाओं का कन्या पूजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर 10 बच्चों के लिए जनप्रतिनिधि श्री तेजराम बोरीकर जी द्वारा बच्चों की कुर्सी दान दी गई । समाजसेवी श्री योगेश शरणागत द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में तथागत प्रबुद्ध फांउडेशन बालाघाट द्वारा खुरसीटोला के 16 बच्चों के लिए यूनिफार्म (गणवेश) प्रदान की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती गीता मर्सकोले, उप सरपंच श्री अशोक बोपचे, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट