अवैध रेत परिवहन करते वाहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
– रात्रि मे 1:00 बजे के आसपास अवैध रेत परिवहन करते एक वाहन क्रमांक RJ 03 GA 5230 पर खनिज विभाग झाबुआ द्वारा मेघनगर मे कार्रवाई की गई बताया जाता है कि यह वाहन बिना रॉयल्टी के ओवरलोडिंग रेत का अवैध परिवहन कर रहा था
जिसे खनिज विभाग द्वारा चेकिंग कर कार्रवाई की गई हम आपको बता दें कि कई वाहनों द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जाता है राजस्थान तरफ से आने वाले अवैध रेत के वाहन बिना रॉयल्टी के रंभापुर रोड से होते हुए मेघनगर में आते हैं
जिसके बाद रेत माफिया बेखौफ होकर रेत सप्लाई करते हैं अब देखना यह है कि खनिज विभाग द्वारा केवल एक वाहन पर कार्रवाई की गई कि आगे और भी अवैध रेत वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी
बाइट – शंकर कनेस (खनिज निरीक्षक)
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए झाबुआ ब्यूरो