कल दिनांक 14 मई 2022 को जिला न्यायालय बालाघाट में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें अधिवक्ता प्रदीप सोनी के द्वारा दस प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा कराया गया जिसमे जिला न्यायालय बालाघाट में सात प्रकरणों में राजीनामा किया गया, वारासिवनी न्यायालय के तीन प्रकरणों में राजिनामा किया गया, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित, दुर्घटना दावा प्रकरण क्रमांक 68/2019 जिसमें आरक्षक राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनकी पत्नी एवं माता पिता के द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश महोदय के न्यायालय के समक्ष क्षतिपूर्ति याचिका प्रस्तुत की थी बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा 50,20000 (पचास लाख बीस हजार) में आवेदकों से आपसी राजीनामा किया गया कल आयोजित लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरणों में यह सर्वाधिक राशि है संभवत आसपास के जिले मंडला, शिवनी में भी एक प्रकरण में इतनी बड़ी राशि में किसी भी कंपनी द्वारा राजीनामा नहीं किया गया इसके अलावा अन्य 9 प्रकरणों में भी राजीनामा किए गए जिसमे लगभग 10,30000(दस लाख तीस हजार) रुपए में राजीनामा किया गया, जीसमें इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, चोला मंडलम जनरल इंश्योरेंस कम्पनी,आई सी आई सी आई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रकरणों में राजीनामा किया गया, इसके पूर्व भी आयोजित लोक अदालत जुलाई 2021 में उनके द्वारा सर्वाधिक 36 प्रकरणों में राजीनामा कराया था, सितंबर 2021 में आयोजित लोक अदालत में आपसी सहमति से 18 प्रकरणों में राजीनामा कराया था