प्रदीप जायसवाल विधायक के प्रयासो से नपा को मिली पांच करोड पच्चीस लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात
विधायक प्रदीप जायसवाल ने सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार
वारासिवनी …. खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक के प्रयासो से आज मिशन नगरोदय कार्यक्रम भोपाल के तहत वारासिवनी नगर पालिका परिषद को पांच करोड पच्चीस लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात मिली है। जिसमे पानी की टंकी,पाईप लाईन का विस्तार सहित सडको के डामरीकरण व संजीवनी क्लिीनिक खुलने की वरासिवनी मे घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मे की है। इस सौगात पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त किया है।
एक नयी पानी टंकी और पाईप लाईनो का होगा विस्तार……
प्रदीप जायसवाल विधायक ने आज नपा परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे पूछे जाने पर बताया कि भोपाल भेजे गये प्रस्तावो मे सबसे पहले पेयजल के लिये तीन करोड पचास लाख रूपये की सौगात मिल गयी है। वारासिवनी मे पूर्व मे लगभग चैबीस करोड रूपये की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत पानी की विशाल टंकी निर्मित कर पेयजल की दिक्कत को दूर कर लिया गया था। कितू जनसंख्या बढने व वार्ड 11,12,13 मे उचाई के कारण पेयजल की दिक्कत जा रही थी जिसके लिये प्रथक से प्रस्ताव भेजा गया था। आज उसी प्रस्ताव पर तीन करोड पचास लाख रूपये की राशी स्वीक्रत की गयी है जिससे इन चार वार्डो की पानी की दिक्कत दूर करने के लिये एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही एक किलोमीटर तक पाईप लाईन का विस्तार किया जायेगा। वार्ड वासीयो को अब टिल्लू पंप नही लगाना पडेगा।
सडको के डामरीकरण कार्य के लिये मिली एक करोड पचास लाख की राशी….
इसी तरह शहर के सभी मुख्य मार्गो का कायाकल्प करने के बाद नगर के भीतर की सात सडको के डामरीकरण के लिये प्रस्ताव भेजा गया था। जय स्तंभ से कालेज तक सडक का निर्माण कराया जा चुका है शेष छ सडको के डामरीकरण के लिये आज एक करोड पचास लाख रूपये की राशी की स्वीक्रति मिल चुकी है। इसी तरह संजीवन क्लिीनिक खोलने के लिये पच्चीस लाख रूपये की राशी की भी स्वीक्रति मिल गयी है।जिसे पुराने वारासिवनी मे खोलकर स्वास्थ्य सुविधाओ को विस्तार दिया जायेगा।
नेहरू चैक के पास बनेगा मिनि गार्डन…….
इसी तरह संभाग के सबसे अच्छे इंडोर स्टेडियम के खेल सुविधा के साथ साथ हम शंकर तालाब के सौदर्यीकरण के विषय मे कार्य कर तालाब मे फव्वारा, हाई मास्क, बोंिटग जैसी सुविधा पा्रंरभ करने जा रहे है। साथ ही ज्योतिबा फुले चैक की तरह नेहरू चैक पर भी मिनि गार्डन बनाकर नेहरू जी की प्रतिमा स्थापित करने की दिशा मे कार्य पा्रंरभ किया जा रहा है। साथ ही दिनदयाल चैक के आगे डिवाईडर पर लाईट व्यवस्था के लिये भी कार्य योजना बनकर तैयार हो गयी है।गौरतलब है कि वारासिवनी का गांधी बाल उद्वान आज भी पुरे जिले की पहली पंसद बना हुआ है।
विधार्थीयो को किया गया मूंग का वितरण…..
आज नपा के कार्यक्रम मे प्रधानमंती आवास योजना के अंतर्गत हितगा्रहियो को राशी का वितरण कार्य प्रगति के आधार पर उनके बैंक एकाउंट मे किया गया,। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के स्वीक्रत आवासो का भूमीपूजन, ग्रहप्रवेश किया गया। वही जनपद शिक्षा केन्द्र की तरफ से विधार्थीयो को मंूग का वितरण किया गया। इसी तरह अम्रत 2 योजना के तहत मुख्यमंत्री शहर अधोसरंचना, पेयजल योजना,सीवरेज ट्रिटमंेट प्लांट विकास कार्य, पीएम स्वनिधि हितग्राही मूलक योजनाओ का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे प्रदीप जायसवाल विधायक के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह, मुख्य अधिकारी राधेश्याम चैधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष धवल माडल, श्रीमती निधि माडल, विनय सुराना, आंनद बिसेन, भोजू डहरवाल,शैलेन्द्र तिवारी, श्रीमती रीना कासल,विक्की ऐडे, रवि सोनेकर,संदीप मिश्रा, सोनू जायसवाल, श्रीमती भोंडले, मोनू लिमजे, राहुल अरोरा आदि अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे। भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सभी को संबोधित कर विकास कार्यो से परिचीत भी कराया।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट