जनपद सीतापुर
10 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-18.05.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली देहात,मानपुर,सकरन व मिश्रित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 10 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है- थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 1219/90 में वारण्टी नन्द किशोर शुक्ला पुत्र महेश शुक्ला निवासी अवासीपुरवा थाना कोतवाली देहात 2.मु0अ0सं0 572/14 में वारण्टी पंकज सिंह पुत्र मुरली सिंह निवासी ग्राम नेवादा प्रेम सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना मानपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 103/15 में वारण्टी पिन्कू उर्फ छोटकन्न उर्फ छोटेलाल निवासी भुडकुडी थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना सकरन पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 269/22 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट में वांछित 1. जगदीश पुत्र रामासरे 2. हेमराज उर्फ बाबूराम पुत्र जगदीश 3.कन्यावती उर्फ बृजाना पत्नी जगदीश निवासी भकली थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना मिश्रित पुलिस द्वारा 04 वांछित गिरफ्तारः- थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 231/22 धारा 147/323/504/304 भादवि में वांछित 1. विनोद पुत्र राम प्रसाद उर्फ रामलाल 2. अशोक पुत्र राम प्रसाद उर्फ रामलाल 3.अमरपाल उर्फ हग्गन पुत्र राम प्रसाद उर्फ रामलाल 4.नान्हे पुत्र राम प्रसाद उर्फ रामलाल निवासीगण शिवपुरी मजरा मुडियारा थाना मिश्रित सीतापुर को एक अदद आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो ओपी शुक्ला सीतापुर