HomeMost Popularदेखे कैसे दे रहे है चोर बरेली के कोतवाली देवरनिया पुलिस को...

देखे कैसे दे रहे है चोर बरेली के कोतवाली देवरनिया पुलिस को चुनौती चोर हुंए वेखौफ पुलिस को नही है पता

देवरनिया पुलिस को चोरों की एक चुनौती ।
करनपुर गांव के एक घर मे धावा बोल जेवरात समेत समान चुराया।
पुलिस नड दर्ज नहीं की रिपोर्ट ।

देवरनिया । कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। फोरलेन किराने गांव करनपुर मे अज्ञात चोरो ने एक घर मे धावा बोलकर लाखों का समान चुरा लिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे आये-दिन चोरियां हो रही हैं।घटना का खुलासा करना तो दूर पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती है।इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं।
बुधवार की रात गांव करनपुर निवासी कबीर अहमद के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ अपनी रिशतेदारी मे गया था।कि रात मे अज्ञात चोरो ने दीवार फांदकर घर मे धुस आये,और कमरे व संदूक के ताले तोड उसमे रझा सोने-चांदी के जेवरात व गैस सिलेन्डर,चावल एक बोरा आदि समान चुराकर ले गये ।
घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

हरीश गगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular