HomeMost Popularदेखे कैसे 9 माह की मासूम के सिर से उठ...

देखे कैसे 9 माह की मासूम के सिर से उठ गया माँ का साया,बिल खती-रोती रहे गई विटिया

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*9 माह की मासूम के सिर से उठ गया माँ का साया,बिल खती-रोती रहे गई विटिया*

खबर जनपद बरेली में थाना प्रेमनगर क्षेत्र से है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की दिन दहाड़े घर समीप ही चाकुओं से गोदकर हत्या दी हत्या के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया।बताया जा रहा कि दोनों ने घर विरोध के बाद लव मैरिज की थी| घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ महिला की मौत हो गई|पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया|

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाने की रहने वाली निशि कश्यप (18) वर्ष ने अपने भाई के दोस्त विकास सक्सेना से अंतर्जातीय विवाह एक साल पहले किया था दोनों से 9 माह बच्ची भी है।प्रेमी से हत्यारा बना विकास सक्सेना ने आज प्रातः 11 बजे करीब दुकान से दूध लेकर घर वापस लौट रही पत्नी निशि की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया।
 
मृतिका निशि की माँ ने बताया कि उनका दामाद कुछ समय से दहेज़ की मांग कर रहा था माँग पूरी न करने के चलते उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था।विकास उनके बेटे का दोस्त था इस वजह से उनके घर विकास का आना शुरू हो गया था इसी दौरान उनकी   बेटी और विकास में सम्बन्ध हो गए थे परन्तु परिजन शादी के विरोध में थे हालाँकि बाद में परिजन मान गए थे।आज विकास ने उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया।इस दौरान विकास का एक दोस्त उन लोगों को अपनी बात में उलझाए रहा।
 
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पता चला कि व्यक्ति जिसका नाम विकास सक्सेना है उसने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया और हमले के बाद आरोपी फरार हो गया |मौके पर मौजूद मृतिका के भाई ने प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मृतिका के परिवार की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज करेगी|इस मामले अन्य भी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी |

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular