*तिरोड़ी बंद का असर तत्काल प्रभाव से शासकीय अस्पताल तिरोड़ी में डॉक्टर प्रफुल्ल भारती की नियुक्ति*
तिरोड़ी-तिरोड़ी के सरकारी अस्पताल में लंबे समय से एमबीबीएस चिकित्सक ना होने पर ग्राम वासियों द्वारा 13 मई से क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की गई थी तथा आज गुरुवार दिनांक 19 मई 2022 को समस्त व्यापारियों ने आपसी सहमति से अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रहे जिसका असर देखने मिला और कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. प्रफुल्ल भारती चिकित्सा अधिकारी को आगामी आदेश तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरोड़ी (विकासखंड कटंगी) में मुख्यालय बनाकर ओपीडी सेवाए एमएलसी पीएम एवं अन्य चिकित्सा कार्य करने हेतु आदेशित किया है
🙏तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट 🙏