HomeMost Popularबरेली जिले बहेड़ी मे यातयात के नियमों का पालन...

बरेली जिले बहेड़ी मे यातयात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया*

उत्तर प्रदेश जिला बरेली तहसील बहेड़ी

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

9811333450

*यातयात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया*

बहेड़ी।
कोतवाल सतेंद्र भड़ाना ने शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्कूली बच्चों की सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को बड़े गुरुद्वारे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने शहर के विभिन्न मार्गां से गुजरते हुए जनसामान्य को पंफलेट वितरित किए, जिसमें बताया गया कि यातायात नियमों की जानकारी न होने से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। हर साल देश में कई लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं। मरने वालों में अधिकतर युवा पीढ़ी के होते हैं। हादसों के पीछे यातायात नियम की जानकारी का अभाव मुख्य कारण माना जा रहा है। कोतवाल सतेंद्र भड़ाना ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने की बात कही

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular