*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*आवारा गौवंशों से परेशान हैं किसान,प्रतिबन्धित तारों से कटकर मौत के मूहँ में शमा रहे गौवंश*
खबर जिला बरेली की तहसील फरीदपुर से है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जारी किया गया फरमान कर्मचारियों के बेअसर सावित हो रहा है।मुख्यमंत्री द्वारा आदेश जारी किया गया था कि आवारा एवँ पालतू खुले घूम रहे गौवंश सड़कों,मोहल्लों और खेतों में नहीं दिखने चाहिए उचित स्थानों पर रखा जाए।बताते चलें कि तहसील फरीदपुर में हजारों आवारा एवँ पालतू गौवंश सड़कों,मोहल्लों में खुलेआम घूमकर घटनाओं को दावत दे रहें हैं और गौवंश खुद भी ट्राफिक की चपेट में कर मौत के मूहँ में शमा रहे हैं।
खेतों में घूम रहे गौवंश किसानों की हरी-भरी फसल को बर्बाद कर रहे हैं जिस कारण फसल के बचाव हेतु किसानों द्वारा खेतों में लगाए गए ब्लेट युक्त तारों से सैकड़ों गौवंश लहू लुहान होकर काल के गाल में शमा चुके हैं।किसानों एवँ गौवंशों की पीड़ा को देखते हुए आवारा घूमने बाले गौवंशों को पकड़कर गौशाला आदि सुरक्षित स्थानों पर रखने का फरमान जारी किया गया था जो फरमान उनके अपने ही कर्मचारियों के आगे बेअसर साबित हो रहा है।किसानों द्वारा खेतों के चारों ओर लगाए गए ब्लेट युक्त तारों को प्रति बन्धित करते हुए खेतों से ब्लेट युक्त तारों को तत्काल हटाने का फरमान जारी किया जा चुका है।बावजूद इसके प्रशासन कर्मचारियों की भारी लापरवाही के चलते आज भी हजारों गौवंश सड़कों एवँ मोहल्लों में घूमकर घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं वहीँ खेतों में खड़ी हरी-भरी किसानों की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं जिस कारण किसान खेतों से प्रति बन्धित ब्लेट युक्त तार को हटाना उचित नहीं समझ रहे हैं।
फतेहगंजपूर्वी के ग्राम हरेला में जेबीटी आवाज के संवाददाता रियाज अली ने कब्रेज के दौरान देखा कि आश्रय स्थल कई बर्षों से ठप पड़ा है जहाँ कोई भी गौवंश मौजूद नहीं था इसके बाद हमारी टीम ग्राम कजरौटा स्थित गौआश्रय स्थल पहुँची जहाँ 4,पालतू गौवंश बंधे पाए जिनके कानों में पीले टैग नम्बर युक्त लगे थे इस विषय में ग्राम प्रधान जगदीश कश्यप से वार्ता की तो वह अपना बचाव करता दिखाई दिखा।ग्राम कजरौटा के ही एक व्यक्ति ने बताया कि एक बर्ष पूर्व उसके तांगा की घोड़ी ब्लेट युक्त तारों से कटकर मौत के मूहँ में शमा चुकी है इस घटना से उसे एक भारी नुक्शान हुआ है।यह तार पशुओं और मानव जाति के लिए मौत का शबब सावित हो रहे हैं प्रशासन से ब्लेट युक्त तारों को तत्काल हटाए जाने की माँग की है।