*उत्तर प्रदेश जिला बरेली तहसील बहेड़ी*
संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट
*ट्रांसफर के बाद बहेड़ी थाने का मोह नहीं छोड़ रहे सिपाही*
बहेड़ी।
बहेड़ी थाने में सालों से जमे सिपाहियों का एसएसपी द्वारा कुछ रोज पहले स्थानांतरण किया जिसके बाद भी इन सिपाहियों को बहेड़ी थाने से इतना मोह है कि थाना छोड़ने का नाम ही नही ले रहे।
जानकरी के अनुसार बहेड़ी कोतवाली में दर्जनों सिपाही ऐसे थे जो पांच-पांच सालो से एक ही थाने में जमे हुए थे विधानसभा चुनाव होने के बाद एसएसपी द्वारा ट्रांसफर एक्प्रेस चलाई गई जिसमें बहेड़ी थाने के पुराने जमे सिपाही का भी स्थानांतरण किया गया लेकिन सप्ताह से ज्यादा होने के बाबजूद यह सिपाही थाना छोड़ने को तैयार नही ताल ठोककर कर रहे है ड्यूटी