HomeMost Popularदुल्हन को जाना था डोली पर, हुई मौत

दुल्हन को जाना था डोली पर, हुई मौत

दुल्हन को जाना था डोली पर, हुई मौत
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज TV मध्य प्रदेश 9425175828*
छिंदवाड़ा 20 मई 2022 – शादी वाले घर में खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब नाश्ता कर रही बेटी (दुल्हन) के गले में निवाला फस गया और इतनी ज्यादा तबीयत बिगड़ गई की अस्पताल ले जाते बेटी का निधन हो गया घर में इस घटना के बाद मातम छा गया है परिजन नाते रिश्तेदार शोक में डूब गए हैं
शादी कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। बेटी की शुक्रवार को धूमधाम से शादी होने जा रही थी। तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां मातम में बदल गईं। नाश्ता करने के दौरान खाने का निवाला गले में फंस गया इससे खांसते-खांसते कुछ ही पलों में उसकी हालत काफी बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्‍पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। छिंदवाड़ा के पश्चिम बुधवारी बाजार निवासी काले परिवार में मेघा काले की शादी थी, लेकिन गले में निवाला फसने से उसकी मौत हो गई।
एसडीओपी संतोष डेहरिया के मुताबिक बुधवारी बाजार में रहने वाले प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा का 20 मई को शहनाई लान से विवाह होने जा रहा था। इसी बीच शादी की रस्म के दौरान मेघा नास्ते में ढोकले का नाश्ता कर रही थी। तभी अचानक ढोकले का एक टुकड़ा निगलने के दौरान उसकी श्‍वास नली में अटक गया जिसके बाद वह काफी देर तक खांसती रही मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन उसकी हालत और बिगड़ती गई। परिजन तत्काल उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसे एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है। शादी के दिन बेटी बनी दुल्हन की मौत से परिवार सदमे में है *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज TV मध्य प्रदेश 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular