#रूपया डबल कांड#
*# राशि दोगुना करने वाले आरोपियो के 16 नामजद सहित अन्य समर्थकों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज*#
बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने लोकसेवक के कार्य मे बाधा, सदोष अवरोध सहित बलवा मामले में 20 मई को बालाघाट शहर में राशि दोगुना करने के जेल में बंद आरोपी के समर्थन में अशांति फैलाने वालों की सीसीटीव्ही की मदद से पहचान कर 16 नामजद सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया है। जिसमे पुलिस ने अशांति फैलाने वालों में कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही वाहनों को बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नही की है। फिलहाल पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था खराब करने वालो को बख्शा नही जायेगा।