डी एस आर कालेज मे पॉलिटेक्निक के छात्र की कालेज के हास्टल मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत का मामला।
कालेज के एक अध्यापक व दो कर्मचारियों समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।
पुलिस ने जांच का हवाला देकर दर्ज नहीं की रिपोर्ट ।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के गांव पिपरा नानकार मे स्थित डी एस आर कालेज मे रहकर पढाई कर रहे ।पॉलिटेक्निक के छात्र की एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई ।मौत के मामले मे मृत्यक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए ।कालेज के एक अध्यापक व दो कर्मचारियों समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मगर पुलिस ने जांच का हवाला देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
जिला पीलीभीत के थाना दियोरिया कलां के गांव बिहारीपुर हीरा निवासी गिरीश चन्द्र मिश्रा का आरोप है,कि उसका पुत्र अंकुर मिश्रा कोतवाली देवरनिया की चौकी रिछा क्षेत्र के गांव पिपरा नानकार मे राठ मोड पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पॉलिटेक्निक कालेज मे पढाई करता है,और वही हास्टल मे रहकर पढाई करता था।
पुलिस को दी तहरीर मे पिता गिरीश. चन्द्र मिश्रा का कहना है,कि तेरहा माई को वह घर से कालेज से आया था।और पन्द्रह माई को उनके पास कालेज से फोन आया।कि अंकुर अपने कमरे मे पडा है,और बोल नहीं रहा है। उसने अस्पताल पहुंचाने की बात कही ।आरोप है,कि उनके आने से पहले पुलिस पहुंच गयी थी।और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कहा,कि अंकुर मिश्रा पढाई मे होशियार था।
आरोप है,कि कालेज की सी सी फुटेज देखने से कालेज की गाडी के चालक राम औतार गंगवार,गार्ड गणेश,अध्यापक विपिन व अन्य अज्ञात ने योजना बनाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर अंकुर मिश्रा की हत्या की है।
मृत्यक के पिता व अन्य परिजन हत्या की तहरीर लेकर पहले बहेडी तहसील दिवस मे गये।उसके बाद कोतवाली आये,मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस ने जांच का हवाला देकर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
हरीश गगवार रिपोर्ट