*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठीडण्डों,हुई फायरिंग में तीन घायल, मामला दर्ज*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है।फरीदपुर के मोहल्ला ऊँचा में आज दोपहर 12,बजे एक पक्ष आरिफ पुत्र हनीफ खाँ दूसरा पक्ष जफर खाँ पुत्र नत्थू खाँ के बीच पहले जमकर लाठीडण्डे चले देखते ही देखते अबैध असलहों से फायरिंग होने पर एक पक्ष का आरिफ कई छर्रे लगने से घायल हुआ है,वहीं दूसरे पक्ष के जफर ख़ाँ व उनका बेटा उमर खाँ लाठीडण्डों के हमले से घायल हुए हैं।घटना की सूचना पर पहुँचीं थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए सभी घायलों को स्वास्थय केन्द् फरीदपुर में भर्ती कराया गया जहाँ से जफर खाँ को बरेली जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया।घायल आरिफ ने थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि कुछ दिन पूर्व हाइवे स्थित जफर खाँ के ढावे पर आरिफ समेत कुछ साथी खाना खाने को पहुँचे थे जहाँ ढावे पर वासी खाना देने की शिकायत जफर खाँ से करने पर अभद्रता किए जाने पर उक्त ढावे की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग समेत आदि विभागों से करने पर जफर पक्ष बौखला गए और गाली-गलौच करने पर दोनों पक्षों में विबाद उतपन्न हुआ है।घायल आरिफ ने बताया कि दानिश,दिलकश द्वारा लाठीडण्डों से और जफर खाँ द्वारा फायरिंग कर घायल किया गया है।वहीं दूसरे पक्ष उमर खाँ ने बताया कि आरिफ व मेंहदी हसन ने लाठी डण्डों तथा लोहे की राड से हमला कर घायल किया है।फिलहाल दोनों पक्षों से थाना पुलिस को तहरीरें सौंपी गई हैं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पड़ताल जारी है।