सीतापुर
3 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड, कुल 23 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 23.05.2022
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारीगण नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात, रामकोट तथा तम्बौर पुलिस टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर 03 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 04 अभियुक्तगण को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से मौके से कुल 23 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र जिनमें 14 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 09 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र एवम् 06 अदद कारतूस, 08 अदद लोहे की नाल तथा अवैध शस्त्र बनाने एवं मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है । उक्त तीनों अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में संबंधित थानों पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त शातिर अपराधी है, जो पूर्व में अवैध शस्त्र/लूट/चोरी/नकबजनी आदि जैसे अपराधों में लिप्त रहे है एवम् अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय का कार्य करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी। विवरण निम्न है-कार्यवाही थाना कोतवाली देहातअपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् अ0पु0अधी0/क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.05.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त 1.अनिल पुत्र बसंत राजवंशी निवासी ग्राम अमीरनगर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर 2.प्रशांत उर्फ डाकू पुत्र रामदास राठौर निवासी पीरपुर गुजरा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम मोहद्दीनपुर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 07 अदद निर्मित अवैध देशी शस्त्र, 04 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 05 अदद कारतूस एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं जिनमें अनिल उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी लूट जैसे आपराधिक कृत्य में अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 194/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त अनिल पुत्र बसंत राजवंशी निवासी उपरोक्त के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में मु0अ0सं0 195/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0सं0 194/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सीतापुर ।2. मु0अ0सं0 195/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सीतापुर।गिरफ्तार अभियुक्तृ का नाम/पता-1.अनिल पुत्र बसंत राजवंशी निवासी ग्राम अमीरनगर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर ।2.प्रशांत उर्फ डाकू पुत्र रामदास राठौर निवासी पीरपुर गुजरा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर। बरामदगी विवरण–01 अदद निर्मित देशी बन्दूक 12 बोर
05 अदद निर्मित अवैध तमंचा 12 बोर 01 अदद निर्मित अवैध तमंचा 315 बोर04 अदद अवैध अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर01 अदद खोखा कारतूस 315 बोरव अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने व मरम्मत करने के उपकरणगिरफ्तारी करने वाली टीम–1. प्रभारी निरीक्षक श्री मुकुल प्रकाश वर्मा2. उ0नि0 श्री दिनेश कुमार सिंह3. उ0नि0 श्री रामचन्द्र यादव4. हे0का0 कौशलेन्द्र कुमार सिंह5. हे0का0 अजय कुमार मिश्रा6. हे0का0 यादवेन्द्र सिंह7. का0 नरेन्द्र कुमार8. का0 पुष्पेन्द्र कुमार
9. का0 प्रदीप कुमार10. का0 राहुल कुमारआपराधिक इतिहास अभियुक्त अनिल उपरोक्त-1. मु0अ0स0 118/19 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर ।
2. मु0अ0सं0 194/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सीतापुर ।3. मु0अ0सं0 195/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सीतापुर।आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रशांत उर्फ डाकू उपरोक्त-1.मु0अ0सं0 194/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सीतापुर ।कार्यवाही थाना रामकोट—-अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् अ0पु0अधी0/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.05.2022 को थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त जगदीश उर्फ जलजीरा पुत्र सोहन नि0 ग्राम गंज थाना मछेरहटा जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम खगेशियामऊ के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 02 अदद निर्मित अवैध तमंचा, 05 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा, 05 अदद लोहे की नाल, 01 अदद कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी/अवैध शस्त्र के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना रामकोट पर मु0अ0सं0 243/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 243/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोट,सीतापुर ।अभियुक्त का नाम व पता- जगदीश उर्फ जलजीरा पुत्र सोहन नि0 ग्राम गंज थाना मछेरहटा,सीतापुर।बरामदगी विवरण–02 अदद देशी तमंचा 12 बोर निर्मित 05 अदद देशी तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित 05 अदद अर्द्धनिर्मित नाल लोहा 12 बोर 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद ।गिरफ्तारी करने वाली टीम–1. उप निरीक्षक श्री मो0 रफीक 2. उप निरीक्षक श्री अस्मित भारती 3. हे0का0 इम्तियाज खां4. हे0का0 मजहरउद्दीन 5. हे0का0 डीलचन्द्र 6. का0 लंकेश 7. का0 संदीप आपराधिक इतिहास अभियुक्त-1. मु0अ0सं0 179/2015 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर ।2. मु0अ0सं0 388/2021 धारा 25(1B)आर्म्सएक्टथानमछरेहटा जनपद सीतापुर।3. मु0अ0सं0 451/2021 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना संदना जनपद सीतापुर ।4. मु0अ0सं0 243/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोट जनपद सीतापुर ।कार्यवाही थाना तम्बौर—-*
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी बिसवाँ के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.05.2022 को थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त रजीउल्ला पुत्र अली अहमद निवासी मो0 आजादनगर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम अम्बेडनगर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके पर कुल 05 अदद निर्मित अवैध तमंचा, 3 अदद लोहे की नाल एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है । उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना रामकोट पर मु0अ0सं0 170/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।पंजीकृत अभियोग- 1.मु0अ0स0 170/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना तम्बौर,सीतापुर अभियुक्त का नाम व पता- रजीउल्ला पुत्र अली अहमद निवासी मो0 आजादनगर थाना तम्बौर,सीतापुर ।बरामदगी विवरण–05 अदद देशी तमंचा 12 बोर निर्मित 03 अदद लोहे की नाल 12 बोरतथा शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद ।गिरफ्तारी करने वाली टीम–1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार पटेल2. उपरनिरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ पटेल3. हे0का0 इन्द्रजीत सिंह4. हे0का0 श्रीनाथ विश्वकर्मा5. का0राजेश यादव6. का0 सुधीर कुमार आपराधिक इतिहास् अभियुक्त-*1.मु0अ0स0 89/01 धारा 323/324 भादवि थाना तम्बौर,सीतापुर ।2.मु0अ0स0 170/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना तम्बौर,सीतापुर ।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो
ओपी शुक्ला सीतापुर