मीरगंज में राजमिस्त्री की हत्या कर सड़क किनारे फेंक कर आरोपी हुए फरार
जनपद बरेली मीरगंज _ मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दियोसास के 48 वर्षीय राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई रविवार की सुबह करमपुर और सिरोधी अंगदपुर गांव के बीच जंगल में सड़क के किनारे उसका शव पड़ा मिला है करमपुर के ग्रामीण ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने मृतक युवक को पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की उसके बाद कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया,
जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव दियोसास का रहने वाला 48 वर्षीय महेंद्र पाल पुत्र शिवचरन का शव रविवार की सुबह करमपुर और सिरोधी अंगदपुर गांव के बीच जंगल में सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला जानकार लोगों ने बताया सिरोधी अंगदपुर में उसकी बहिन है मृतक महेंद्र पाल अपनी बहन के यहां गया था वहां से शनिवार रात आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल वापस अपने गांव के लिए लौटा मगर अपने घर नहीं पहुंचा था परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की थी लेकिन वह नहीं मिला था रविवार को सुबह करमपुर के ग्रामीणों ने दियोसास गांव में फोन कर अज्ञात शव के बारे में सूचना दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान महेंद्र पुत्र शिवचरन के रूप में की थी इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी वही बेटे महेंद्र पाल की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है महेंद्र पाल के परिजनों ने बताया पिता की किसी से भी रंजिश नहीं थी ,
मृतक के पिता शिवचरन ने बताया की महेंद्र के शरीर पर चोट के निशान थे महेंद्र पाल का शव करमपुर सिरोधी अंगदपुर खेत के किनारे सड़क पर पड़ा मिला परिजनों का कहना है कि महेंद्र पाल की किसी से कोई रंजिश नहीं थी उन्होंने शरीर पर चोट के निशान चलते हत्या की आशंका जताई है
पुलिस ने मृतक के परिजनों से निष्पक्ष कार्रवाई कि बात कहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
मीरगंज थाना प्रभारी दयाशंकर का कहना है कि हो सकता है युवक का हार्ट हो गया हो मुंह के बाल गिरने से चेहरे पर निशान हो शव को पीएम के लिए भेज दिया है उसकी रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी
ग्राम वासियों की माने तो वे युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं ग्राम प्रधान ने आशंका जताई है कि कहीं अवैध संबंध के चलते किसी ने हत्या कर दी हो ,अब मामले की खुलासे के बाद ही सारी तस्वीर साफ होगी,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट