गोवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्रीय लोगों में रोष
बरेली
रेलवे अस्पताल इज्जत नगर में कार्यरत राम सिंह निवासी डीआरएम ऑफिस के पीछे रेलवे कॉलोनी इज्जत नगर बरेली के दो गौवंशीये पशु गत 19 मई की रात्रि में अज्ञात पशु तस्कर चोरों द्वारा चुरा लिए गए थे परिवार के सभी लोग गायों को खोज रहे थे संबंधित क्षेत्र थाना इज्जत नगर की चौकी बेरियल नंबर 1 के अंतर्गत आता है रेलवे कॉलोनी में ही गीतांजलि पब्लिक स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगे रेलवे क्वाटर परिसर के खाली मैदान में चोरी किए गए पशुओं का वध कर दिया गया स्कूल के चौकीदार द्वारा सूचित करने पर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त हुई मौके पर मिले देवेंद्र ने बताया कि मेरी एक गाय उसी दिन से गायब है जिस दिन चोरी हुई थी घटनास्थल पर मिले अवशेषों के आधार पर तकरीबन 6 गायों को पशु तस्करों द्वारा काटा गया आश्चर्य की बात है कि रेलवे कॉलोनी के अंदर स्थित परिसर में गोवध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अपना काम करके चले गए थे और किसी को पता भी नहीं चला
बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट जिला क्राइम रिपोर्टर बरेली