HomeMost Popularबरेली उत्तरखंड से किसी पर फायरिंग करके आ रहे शातिर...

बरेली उत्तरखंड से किसी पर फायरिंग करके आ रहे शातिर अपराधी को बहेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जिला बरेली तहसील बहेड़ी

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

*शातिर अपराधी पिस्टल सहित गिरफ्तार*

बहेड़ी।
उत्तरखंड से किसी पर फायरिंग करके आ रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकरी के अनुसार चौकी इंचार्ज नारायण नगला पुलिस टीम के साथ बीती रात गश्त कर रहे थे तभी उन्हें बहेड़ी मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरखंड के उधमसिंह नगर का शातिर अपराधी किसी व्यक्ति ओर फायरिंग करके यूपी में आ रहा है। पुलिस टीम ने कताई मिल चौकी रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की चैकिंग के दौरान एक युवक एक महिला के साथ स्कूटी लेकर आ रहा था पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया जिसपर उसने स्कूटी तेज कर दी भागने लगा पुलिस घेराबन्दी कर नारायनगला चौकी के पास उसे धर दबोचा पकड़े गए युवक को पुलिस थाने ले आयी युवक की तलाशी में उसके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल,तीन मैगजीन,18 कारतूस व एक लाख कैश बरामद हुआ पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र जसवंत सिंह व नीतू पत्नी गुरबाज निवासी उत्तरखंड के उधमसिंह नगर जिले के गाँव किरतपुर बताया पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया आरोपी पर उत्तरखंड सहित बहेड़ी थाने में करीब 12 मुकदमे दर्ज है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular