HomeMost Popular*लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,* *कोशिश करने वालों की कभी...

*लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,* *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…*

*लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,*
*कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…*

 

*मोतीतालाब उद्यान बालाघाट को अब स्व0 दानवीर लोधी रामाबापू नगपुरे उद्यान के नाम से जाना जाएगा ।*

मप्र के बालाघाट जिले के महान दानवीर स्व0 लोधी रामाबापू पिता लाखन नगपुरे जी(मालगुजार) द्वारा बालाघाट नगरवासियों की जलसंकट समस्या को देखते हुए वर्ष 1872 में अपनी निजी जमीन पर 52.13 एकड़ जमीन पर सह्रदय से जल संकट से निजात दिलाने के लिए तालाब का निर्माण कराया गया जिसे आज हम सभी उक्त तालाब को मोतीतालाब के नाम से जानते है ।

ज्ञात हो कि लंबे संघर्ष के पश्चात मोतीतालाब बालाघाट में स्व0 लोधी रामाबापू जी नगपुरे जी प्रतिमा स्थापित की गई थी एवम विगत दिनों जिला योजना समिति की बैठक में उद्यान के नामकरण को लेकर अनुमोदन भी किया गया है ।

स्व0 दानवीर लोधी रामाबापू नगपुरे अमर रहे अमर रहे..!

👏👏💐👏👏

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular